बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल, 40,345 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

sensex-reaches-record-level-of-40-345-points
[email protected] । Oct 31 2019 2:26PM

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.85 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,915.95 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, येस बैंक और सनफार्मा के शेयर 4.35 प्रतिशत तक के लाभ में थे।

मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 293 अंक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के नए रिकॉर्ड स्तर 40,344.99 अंक पर पहुंच गया। बड़ी कंपनियों इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में तेजी के बीच सेंसेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुंचा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 263.69 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,315.56 अंक पर चल रहा था। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,900 अंक के पार

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.85 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,915.95 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, येस बैंक और सनफार्मा के शेयर 4.35 प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टेकएम, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर 1.09 प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़