धातु खंड के शेयरों में चमक से बीएसई सेंसेक्स सुधरा
सूचकांक दोतरफा कारोबार के बीच 82.84 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27,117.34 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 26,963.58 और 27,167.79 अंक के दायरे में रहा।
मुंबई। निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 82.84 अंक चढ़कर 27,117 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार एक फरवरी को आम बजट में नोटबंदी के असर को कम करने के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के वास्ते कदमों की घोषणा कर सकती है। बीएसई का तीस शेयर आधारित सूचकांक दोतरफा कारोबार के बीच 82.84 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27,117.34 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 26,963.58 और 27,167.79 अंक के दायरे में रहा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 274.10 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.15 अंक सुधर कर 8,391.50 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 8,404.15 व 8327.20 अंक के दायरे में रहा। लिवाली समर्थन से टाटा स्टील, हिंडाल्को, नेशनल एल्युमिनियम, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता लिमिटेड व एनएमडीसी का शेयर 5.75 प्रतिशत तक चढ़ा। गेल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकार्प, लूपिन, आईटीसी लिमिटेड, एसबीआई, ओएनजीसी का शेयर लाभ में बंद हुआ। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आरआईएल, भारती एयरटेल, एनटीपीसी व सिप्ला का शेयर हानि के साथ बंद हुआ।
अन्य न्यूज़