सेंसेक्स 456 अंक उछलकर फिर 26,000 के पार

[email protected] । Nov 25 2016 5:11PM

रुपये में सुधार के बीच निवेशकों से लिवाली समर्थन मिलने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 456 अंक उछलकर एक बार फिर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया।

मुंबई। रुपये में सुधार के बीच निवेशकों से लिवाली समर्थन मिलने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 456 अंक उछलकर एक बार फिर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया। इस तरह से सेंसेक्स ने पिछले एक महीने में किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की। सुबह सेंसेक्स 25,953.24 अंक पर मजबूत खुला। 

कारोबार के दौरान इसमें तेजी का रख बना रहा और 26,343.95 अंक की ऊंचाई छूने के बाद अंतत: 26,316.34 अंक पर बंद हुआ। यह गुरुवार की तुलना में 456.17 अंक का उछाल दिखाता है। इससे पहले 18 अक्तूबर को सेंसेक्स 520.91 अंक चढा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक चढ़कर 8,114.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,122.25 और 7,976.75 अंक के दायरे में रहा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़