आज का शेयर बाजार: सेंसेक्स 145 अंक मजबूत, निफ्टी 11000 अंक के पार

Sensex up 145 points Nifty ends above 11000
[email protected] । Jul 20 2018 11:43PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 145 अंक सुधरकर 36,496.37 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 145 अंक सुधरकर 36,496.37 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर को पार कर गया। आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त रही। लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले निवेशकों ने नए सौदे किए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 36,567.34 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालिया नुकसान वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाजार में तेजी रही।

हालांकि , बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स कुछ नीचे आया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 145.14 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ से 36,496.37 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 168.73 अंक ट्रटा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,030.25 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 53.10 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,010.20 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि , साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में नुकसान रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 45.26 अंक या 0.12 प्रतिशत नुकसान में रहा , जबकि निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 8.70 अंक या 0.08 अंक टूटा। इसी बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 470.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 315.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़