उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 34 अंक मजबूत

[email protected] । Nov 28 2016 5:25PM

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कारोबार के अंतिम चरण में कुछ लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 34 अंक के सुधार के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कारोबार के अंतिम चरण में कुछ लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 34 अंक के सुधार के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के बीच रीयल्टी, बिजली, एफएमसीजी तथा तेल एवं गैस शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ। रिजर्व बैंक द्वारा एक पखवाड़े के लिए बढ़ी हुई जमा पर 100 प्रतिशत नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को लागू किए जाने से सार्वजनिक क्षेत्र के एसबीआई सहित अन्य बैंकों के शेयर दबाव में रहे। भारत सहित अन्य उभरते बाजारों से पूंजी के सतत बाह्य प्रवाह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 26,413.99 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 33.83 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 456.17 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.60 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,126.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,066.50 से 8,146.50 अंक के दायरे में रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 372.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे। भारती एयरटेल का शेयर 5.53 प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी पोर्ट्स 2.60 प्रतिशत, आईटीसी 2.08 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.07 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.05 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत, पावर ग्रिड 1.41 प्रतिशत, सिप्ला 1.28 प्रतिशत, बजाज आटो 1.17 प्रतिशत और हिंद यूनिलीवर 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़