SEZ के आईटी कर्मचारियों को 2023 तक घर से काम करने की अनुमति

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 09, 2022 1:01PM
सरकार ने बृहस्पतिवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम कर रहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाइयों के कर्मचारियों को दिसंबर 2023 तक पूरी तरह घर से ही काम करने का विकल्प देने की अनुमति दे दी। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एक इकाई अपने कर्मचारियों को घर से या एसईजेड के बाहर किसी भी जगह से काम करने की अनुमति दे सकती है
सरकार ने बृहस्पतिवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम कर रहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाइयों के कर्मचारियों को दिसंबर 2023 तक पूरी तरह घर से ही काम करने का विकल्प देने की अनुमति दे दी। सरकार ने एसईजेड में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध इकाइयों को 31 दिसंबर, 2023 तक अपने सभी कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ घर से काम करने की अनुमति देने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के नियमों में संशोधन किया है।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है, बढ़त के साथ शेयर खुला
वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एक इकाई अपने कर्मचारियों को घर से या एसईजेड के बाहर किसी भी जगह से काम करने की अनुमति दे सकती है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़