शेयरचैट ने लांच की #PledgeToDonate कैम्पेन, 4 दिनों तक चलाई जाएगी ये campaign

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शेयरचैट ने #PledgeToDonate कैम्पेन लांच की है।11 जून 2020 से शुरु हो रही यह चार दिवसीय कैम्पेन लोगों को समझाएगी की रक्तदान कर के वे देश के साथ अपने जुड़ाव को प्रकट और जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। इसके तहत एक सैल्फी कैम्पेन भी चलाई जाएगी।
भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने आज #PledgeToDonate कैम्पेन लांच की घोषणा की है जिसका उद्देश्य रक्तदान के बारे में जागरुकता फैलाना है। इस कैम्पेन के जरिए शेयरचैट का इरादा है कि वह अपने कर्मचारियों और 6 करोड़ मासिक सक्रिय प्रयोक्ताओं को शपथ हेतु प्रेरित करे और रक्तदान संबंधी गतिविधियों के साथ जुड़े ताकि भारत में खून की कमी की समस्या के समाधान में मदद की जा सके।
इसे भी पढ़ें: कौन है निसाबा जिन्हें बनाया गया है Godrej कंपनी का MD और CEO
मेडिकल जरनल द लैन्सेट द्वारा किए गए शोध के मुताबिक दुनिया में खून की कमी वाले जितने देश हैं उनमें सबसे ज्यादा कमी भारत में है। देश के सभी राज्य 4.10 करोड़ यूनिट खून की कमी से जूझ रहे हैं। हमारे देश में खून की जितनी आपूर्ति है, खून की मांग उससे 400 प्रतिशत ज्यादा है। 11 जून 2020 से शुरु हो रही यह चार दिवसीय कैम्पेन लोगों को समझाएगी की रक्तदान कर के वे देश के साथ अपने जुड़ाव को प्रकट और जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। इसके तहत एक सैल्फी कैम्पेन भी चलाई जाएगी, जो शेयरचैट प्रयोक्ता रक्तदान करेंगे वे ऐसा करते हुए अपनी तस्वीर खींच कर प्लैटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं जिससे बाकी लोगों को भी रक्तदान की प्रेरणा मिले।
इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ फायदा, राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को मिले 5.52 लाख शेयर
इस पहल पर शेयरचैट के सीओओ श्री फरीद अहसान ने कहा, ’’हम भारतीय हैं और हमने यह प्लैटफॉर्म भारतीयों के लिए ही डिजाइन किया है। अपने देश के लिए खड़े होना हमारा नैतिक दायित्व है। #PledgeToDonate कैम्पेन के साथ हमारा लक्ष्य है कि अपने प्रयोक्ताओं के मन में देश के प्रति जुड़ाव के विचार को प्रेरित किया जाए। हमें आशा है कि यह कैम्पेन करोड़ों भारतीयों को आगे लाएगी और वे देशहित में रक्तदान करने की शपथ लेंगे। हम विभिन्न सुरक्षा उपायों के बारे में भी शिक्षित कर रहे हैं जो कि आजकल सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं।“
’’हमारा मानना है कि इससे हमारे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत सहारा मिलेगा, खासकर महामारी के इस दौर में। हमें विश्वास है कि यह कैम्पेन कामयाब रहेगी और देश के भविष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में मददगार साबित होगी,’’ उन्होंने कहा। शेयरचैट ने अपने प्लैटफॉर्म पर ’प्लैज’ बटन के साथ वैबकार्ड ऐक्टिवेट किया है, जो प्रयोक्ताओं को बटन दबा कर शपथ लेने को कहता है। अपेक्षा है कि शेयरचैट प्रयोक्ता 13 जून से शुरु होने वाली फ़ॉलोअप कैम्पेन #IHavePledged में सैल्फी के साथ शामिल होंगे। शेयरचैट अपने प्रयोक्ताओं को उपयोगी जानकारी, सुझाव, सलाह देकर और गलतफहमियों को दूर कर के उन्हें जागरुक करेगा। यह कैम्पेन शेयरचैट पर 15 भारतीय भाषाओं में चलेगी।
अन्य न्यूज़












