आनंद राठी ब्रोकरेज की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, IPO निवेशकों की हुई चांदी

share market
ANI
Renu Tiwari । Sep 30 2025 11:24AM

आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज इकाई आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 414 रुपये से चार प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज इकाई आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 414 रुपये से चार प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 432.10 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 4.37 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद यह 7.18 प्रतिशत चढ़कर 443.75 रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: नवी मुंबई के स्पा में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 15 महिलाओं को बचाया गया

एनएसई पर शेयर 4.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 432 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,792.84 करोड़ रुपये रहा। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 20.66 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 393-414 रुपये प्रति शेयर था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़