अमेरिका में गहराया शटडाउन संकट: हजारों कर्मचारियों का भविष्य अधर में!

US Congress
प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Oct 3 2025 11:01PM

अमेरिकी सरकार बजट गतिरोध के चलते आंशिक शटडाउन की स्थिति में है, जिससे हजारों संघीय कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ने की आशंका है। व्हाइट हाउस ने इस संकट के लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप इसे सरकार के पुनर्गठन का अवसर मान रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच सहमति न बनने से यह अमेरिकी सरकार शटडाउन जारी है और कर्मचारियों के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है।

वाशिंगटन। अमेरिका में जारी बजट गतिरोध के चलते संघीय सरकार आंशिक शटडाउन की स्थिति में पहुंच गई है और इसका असर सरकारी कर्मचारियों की नौकरियों पर पड़ सकता है। व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि अगर यह स्थिति लंबी चली, तो हजारों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने संभावित छंटनी को लेकर विभागवार तैयारियां शुरू कर दी हैं और ऑफिस ऑफ़ मैनेजमेंट एंड बजट के साथ इस पर चर्चा चल रही है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लीविट ने इसके लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि अगर उन्होंने समय रहते बजट पर सहमति दी होती तो संकट टल सकता था। लीविट ने यह भी आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स अवैध प्रवासियों के स्वास्थ्य लाभ जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे बजट प्रबंधन प्रमुख रूस वोउट के साथ बैठक कर कार्यक्रमों में संभावित कटौती पर चर्चा करेंगे। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस गतिरोध को अवसर बताते हुए लिखा कि इससे उन्हें सरकार को नए सिरे से आकार देने का मौका मिलेगा।

बजट पर सहमति न बनने से बुधवार रात से शटडाउन लागू हो गया। हालांकि आवश्यक सेवाएं जारी हैं, लेकिन कई विभागों के कामकाज पर असर पड़ा है। रिपब्लिकन चाहते हैं कि मौजूदा फंडिंग को सात सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाए, जबकि डेमोक्रेट्स किसी भी समझौते से पहले बड़ी रियायतों की मांग कर रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष फिलहाल अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं और समाधान के कोई साफ संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़