सीमेंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 75 प्रतिशत घटा

Siemens Q4 net profit plunges 75% to Rs 624 cr
जर्मनी की कंपनी सीमेंस का चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही सितंबर में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74.94 प्रतिशत गिरकर 623.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को अन्य स्रोत से आय कम होने से लाभ घटा है।

नयी दिल्ली। जर्मनी की कंपनी सीमेंस का चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही सितंबर में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74.94 प्रतिशत गिरकर 623.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को अन्य स्रोत से आय कम होने से लाभ घटा है। कंपनी का वित्त वर्ष अक्तूबर से सितंबर होता है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,489.62 करोड़ रुपये था।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में सीमेंस ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 2.54 प्रतिशत गिरकर 3,204.8 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल आय 3,288.46 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान, मुंबई के वरली स्थित एक संपत्ति की बिक्री के बाद सीमेंस को 560.30 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित आय हुई। जबकि सिंतबर 2016 में कंपनी की अप्रत्याशित आय 2,992.32 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। कंपनी ने शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़