चांदी की वायदा कीमत 0.02 प्रतिशत घटकर 37,358 रुपये प्रति किग्रा रह गई

silver-futures-fell-0-02-per-cent-to-rs-37358-per-kg
[email protected] । Apr 3 2019 5:46PM

इसमें 22,600 लॉट का कारोबार हुआ।इसी तरह चांदी के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,904 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 83 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

नयी दिल्ली। विदेशों में चांदी में आई मजबूती के बावजूद व्यापारियों की मुनाफावसूली के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,358 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एमसीएक्स में मई डिलीवरी वाले चांदी का वायदा भाव नौ रुपये यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 37,358 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद

इसमें 22,600 लॉट का कारोबार हुआ।इसी तरह चांदी के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,904 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 83 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसे भी पढ़ें: PNB हाउसिंग में हिस्सेदारी बेचकर 1851 करोड़ जुटाएगा पंजाब नेशनल बैंक

बाजार सूत्रों ने कहा कि मुनाफावसूली के लिए कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। हालांकि वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख ने गिरावट को कुछ सीमित कर दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, सिंगापुर में बुधवार को चांदी का भाव 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.16 डॉलर प्रति औंस हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़