कोरोना काल में स्मार्टफोन की बिक्री में 51% की भारी गिरावट, चाइनीज मोबाइल को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Smartphone market crashes
निधि अविनाश । Aug 8 2020 6:57PM

रिपोर्ट के मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रीया शुरू होने के बाद भी लोगों ने केवल जरूरतों के सामानों को ही खरीदा जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मोबाइल की कुल बिक्री में 15000 से कम के स्मार्टफोन का शेयर बढ़कर 84 फीसदी पर पहुंच गया।

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन और भारत-चीन के रिश्तें में बढ़ रहे तनाव के कारण सप्लाई चैन में काफी कमी आई है। इसी के कारण अब भारत में स्मार्टफोन बाजार में काफी तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में भारत में स्मार्टफोन बाजार में  51 फीसदी तक की गिरावट आई है। स्मार्टफोन शिपमेंट्स ट्रैकर IDC की डेटा के मुताबिक, कोरोना लॉकडाउन के दौरान यानि की अप्रैल-जून तिमाही में मोबाइल की बिक्री टोटल 18 मिलियन की हुई वहीं साल 2019 में अप्रैल-जून तिमाही में भारत में कुल 37 मिलियन स्मार्टफोन बेचे गए थे। 

इसे भी पढ़ें: गडकरी का उद्योग जगत से आयात पर निर्भर क्षेत्रों की पहचान करने, आत्मनिर्भर बनने का आह्वान

साल 2020 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में पैर पसार दिया है और इससे भारत भी अछूता नहीं है। देश में बढ़ते महामारी के कारण मोदी सरकार ने लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया। इस 3 महीने के लॉकडाउन के कारण वेंडर तक कोई भी सामान नहीं पहुंच पाया क्योंकि  ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकार ने जब अनलॉक का आदेश दिया तो धीरे-धीरे कई दुकानें से लेकर फैक्ट्रियां खोली गई लेकिन काम पूरी तरीके से अभी भी सामान्य नहीं हो पाया हैं। कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए सरकार ने मजदूरों की संख्या और टाइमिंग पर भी काफी सख्त नियम लागू किए हुए है।इस बीच चीन से होने वाले मोबाइल फोन के निर्यात पर भी काफी बुरा असर हुआ है।

इसे भी पढ़ें: संकट से जूझ रहे NBFC आवास वित्त कंपनियों के 15 प्रस्तावों को आवंटित किये गये 6,400 करोड़ रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रीया शुरू होने के बाद भी लोगों ने केवल जरूरतों के सामानों को ही खरीदा जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मोबाइल की कुल बिक्री में 15000 से कम के स्मार्टफोन का शेयर बढ़कर 84 फीसदी पर पहुंच गया। साल 2020 की दूसरी तिमाही का अगर मुकाबला साल 2019 की अप्रैल-जून की तिमाही से करते है तो चीनी फोन शाओमी की बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट आई थी तो वहीं सैमसंग की बिक्री 48 फीसदी, वीवो की बिक्री 43 फीसदी, रियलमी की बिक्री 37 फीसदी, ओप्पो की बिक्री 51 फीसदी और अन्य की बिक्री में 74 फीसदी की गिरावट आई थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़