Sony ने ZEE Entertainment के साथ विलय समझौते को किया समाप्त

प्रतिरूप फोटो
X
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 22 2024 12:47PM
सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘ सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एसपीएनआई ने आज एक नोटिस जारी कर एसपीएनआई और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईल) द्वारा जेडईईल के एसपीएनआई में विलय से संबंधित निश्चित समझौतों को समाप्त कर दिया है, जिसकी घोषणा 22 दिसंबर 2021 को गई थी।
नयी दिल्ली। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौते को समाप्त कर दिया है। इस समझौते से देश में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बन खड़ा होने की उम्मीद थी। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के नाम से जाना जाता था। सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘ सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एसपीएनआई ने आज एक नोटिस जारी कर एसपीएनआई और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईल) द्वारा जेडईईल के एसपीएनआई में विलय से संबंधित निश्चित समझौतों को समाप्त कर दिया है, जिसकी घोषणा 22 दिसंबर 2021 को गई थी। ’’ समझौते के तहत विलय 21 दिसंबर 2023 से पहले पूरा किया जाना था। इसमें लेनदेन को पूरा करने के लिए एक महीने के अतिरिक्त समय के साथ नियामक से तथा अन्य अनुमति हासिल करना शामिल था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












