विशेष अदालत 25 अक्तूबर को करेगी 2जी घोटाले की सुनवाई

Special Court to hear on 2G scam 2G scam
[email protected] । Sep 20 2017 9:04PM

एक विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामलों की सुनवाई 25 अक्तूबर तक के लिए टाल दी। इन मामलों में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सांसद कणिमोई भी आरोपियों में शामिल हैं।

नयी दिल्ली। एक विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामलों की सुनवाई 25 अक्तूबर तक के लिए टाल दी। इन मामलों में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सांसद कणिमोई भी आरोपियों में शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति ओ पी सैनी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। इनमें से दो मामले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तथा एक मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल किये गये हैं।

सीबीआई द्वारा दायर पहले मामले में राजा और कणिमोइ के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदौलिया, यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्र और रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह के तीन शीर्ष कार्यकारी गौतम दोशी, सुरेंद्र पिपारा तथा हरि नैयर भी आरोपियों में शामिल हैं। कुसेगांव फ्रुट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल, कलईगनार टीवी के निदेशक शरद कुमार तथा बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी भी आरोपी हैं। इन 14 लोगों के अलावा तीन दूरसंचार कंपनियां स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड भी मुकदमे का सामना कर रही हैं।

सीबीआई के दूसरे मामले में एस्सार समूह के प्रवर्तक रवि रुइया और अंशुमन रुइया, लूप टेलीकॉम की प्रवर्तक किरण खेतान और उनके पति आई पी खेतान तथा एस्सार समूह के निदेशक विकास सर्राफ आरोपी हैं। लूप टेलीकॉम लिमिटेड, लूप मोबाइल इंडिया लिमिटेड और एस्सार टेली होल्डिंग लिमिटेड का नाम भी चार्ज शीट में शामिल है। ईडी के आरोपपत्र में राजा, कणिमोई, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, करीम मोरानी और शरद कुमार समेत 19 लोगों के नाम शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़