स्पाइसजेट मई में 19 नयी उड़ानों की करेगी शुरुआत , 04 मई से किया जाएगा परिचालन

spicejet-to-operate-new-flights-in-may

जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किये जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइसजेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।

मुंबई।स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी से अन्य शहरों को जोड़ने वाली 19 नयी उड़ानों के शुरुआत की घोषणा की। इन नयी उड़ानों का परिचालन 04 मई से किया जाएगा।

जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किये जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइसजेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: खत्म होगी हवाई सफर की मुश्किलें, SpiceJet ने उठाया बड़ा कदम

एयरलाइन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 01 अप्रैल से उसने अपने नेटवर्क में 65 नयी उड़ानों को शामिल किया है। इनमें से 40 उड़ानें मुंबई और 10 दिल्ली को जोड़ती हैं। वहीं दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या 08 है। 

मुंबई-कोच्चि-मुंबई की उड़ान को छोड़कर शेष सभी नयी उड़ानें दैनिक होंगी। मुंबई-कोच्चि-मुंबई उड़ान का परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप का आग्रह किया

एयरलाइन ने कहा है कि नयी उड़ानों से मदुरै, जम्मू, कोयंबटूर, देहरादून, जयपुर और गुवाहाटी का संपर्क मुंबई से बेहतर हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़