खत्म होगी हवाई सफर की मुश्किलें, SpiceJet ने उठाया बड़ा कदम

air-travel-difficulties-to-end-spicejet-raised-big-step
[email protected] । Apr 16 2019 12:22PM

स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है।

मुंबई। किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है। इससे उससे घरेलू बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 32 हो जाएगी। कंपनी ने घरेलू मार्गों पर अपनी क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है। स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: बकाया नहीं चुकाने पर एम्सटर्डम में जेट एयरवेज का विमान जब्त

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इनमें से तीन विमान अगले दस दिन में जबकि शेष दो विमान जून में बेड़े में शामिल हो जाएंगे। एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया,  क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के प्रयासों के तहत स्पाइसजेट पांच और क्यू400एस विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। यह पिछले सप्ताह घोषित 16 बी737एस से इतर है। 

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज की अप्रैल में 13 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें स्थगित कीं गई

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़