Starbucks ने कपड़ों को लेकर लागू की नई पॉलिसी, जानें क्या है पूरा मामला

चार तिमाही के दौरान स्टारबक्स की बिक्री कम हो गई है। इसका मुख्य कारण महंगे ड्रिंक्स, अधिक वेटिंग टाइम, बेहतर सुविधाएं देने के लिए कर्मचारियों की यूनियन की मांग शामिल है। इसके बीच ही कंपनी भी कुछ बड़े बदलाव व फैसले ले रही है। बता दें कि सीईओ ब्रायन निकोल ने कंपनी में कई बड़े बदलाव किए है।
स्टारबक्स जो दुनिया भर में कॉफी के लिए जानी जाती है। भारत समेत दुनिया में कई लोग स्टारबक्स की फ्रेश कॉफी के दीवाने है। कई लोगों में स्टारबक्स के कप में कॉफी पीना स्टेटस सिंबल बना हुआ है। अब इस कॉफी चेन से संबंधित एक अहम खबर सामने आई है।
दरअसल स्टारबक्स अपनी पहचान को मजबूत करना चाह रही है। स्टारबक्स इन दिनों अपनी गिरती हुई सेल्स से काफी परेशान है। ऐसे में इसे संभालने और यूनिफॉर्म पॉलिसी में बदलाव करने पर जोर दे रही है। सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो 12 मई से नॉर्थ अमेरिका में काम कर रहे कर्मचारियों की यूनिफॉर्म बदली हुई होगी। जैसे की बरिस्ता के कैफे में अब सिर्फ सॉलिड ब्लैक टी शर्ट्स पहन कर ही कर्मचारी काम करेंगे। इससे उनका ऑइकॉनिक ग्रीन एप्रन अलग से हाईलाइट हो सकेगा। कंपनी की मानें तो ग्राहकों को ये फेमिलियर और कंसिस्टेंट एक्सपीरियंस देगा।
कर्मचारियों को बॉटम पहनने के लिए भी निर्देश दिए गए है। कर्मचारियों को सिर्फ खाकी, ब्लैक या ब्लू डेनिम ही पहनने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी अन्य रंग का बॉटम पहनना अब कंपनी पॉलिसी का पार्ट न हीं होगा।
इससे पहले तक कर्मचारी नेवी ब्लू, ग्रे या ब्राउन रंग के बॉटम पहन सकते थे। कंपनी की तरफ से किया गया ये बदलाव खास मकसद के कारण है। इससे ग्राहकों को कैफे में एक सधा हुआ माहौल मिलेगा। शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ नॉर्थ अमेरिका के लिए ये फैसला किया है। हालांकि अभी ये सामने नहीं आया है कि आने वाले समय में दुनिया भर के स्टारबक्स स्टोर में इसे लागू किया जाएगा या नहीं।
गिरी स्टारबक्स की बिक्री
बीते चार तिमाही के दौरान स्टारबक्स की बिक्री कम हो गई है। इसका मुख्य कारण महंगे ड्रिंक्स, अधिक वेटिंग टाइम, बेहतर सुविधाएं देने के लिए कर्मचारियों की यूनियन की मांग शामिल है। इसके बीच ही कंपनी भी कुछ बड़े बदलाव व फैसले ले रही है। बता दें कि सीईओ ब्रायन निकोल ने कंपनी में कई बड़े बदलाव किए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टारबक्स ने 30 फीसदी तक अपना मेन्यू कम कर दिया है जिससे सर्विस टाइम कम हुआ है। 1000 कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती हुई है। स्टारबक्स ने खुद को कॉफी कंपनी कहना शुरू किया है जिससे कंपनी मूल रूप से कॉफी ब्रांड के तौर पर पहचानी जाए।
अन्य न्यूज़












