Stock exchanges ने अडाणी ग्रीन एनर्जी को दीर्घकालिक निगरानी के दूसरे चरण में रखा

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 11:47AM
शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
नयी दिल्ली। शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: EPFO ने बढ़ाया EPF पर मिलने वाला ब्याज, कर्मचारियों को मिलेगा 8.15% का इंटरेस्ट
इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था। इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम के पहले चरण में रखा था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़