Stock Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बाजार बंद, रुपए में मामूली गिरावट दर्ज

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में की शुरूआत मजबूत रैली के साथ हुई थी। जिसके बाद बाजार में बिकवाली आ गई। लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा तेजी रही। Sensex में 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 57,989.90 के लेवल पर बंद हुआ है।
जबकि निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 फिसदी फिसलकर 17,100.05 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तो रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही. जबकि आटो, FMCG और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HCLTECH के शेयर 3.68 फीसदी के उछाल के साथ, HINDALCO में 2.94 फीसदी, ULTRACEMCO में 2.68 फीसदी, UPL में 2.53 फीसदी की JSWSTEEL में 2.34 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर EICHERMOT में 1.83 फीसदी, NTPC में 1.78 फीसदी, MARUTI में 1.51 फीसदी, ITC में 1.31 फीसदी और POWERGRID में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.21 पैसे बढ़कर 82.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़