Zomato के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सन मोबिलिटी देगी बैटरी अदला-बदली की सुविधा

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन मंच जोमेटो को सेवाएं प्रदान करने के लिए उसके साथ एक साझेदारी की है। इस करार के तहत कंपनी अगले दो वर्ष तक जोमेटो को 50,000 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बेड़े के लिए बैटरी अदला-बदली समाधानों की पेशकश करेगी और शुरुआत में इस बेड़े को राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: सेंसेक्स में 137 अकों की बढ़त के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जोमेटो के मंच से जुड़े अंतिम छोर तक आपूर्ति करने वाले साझेदारों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें अपने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली के सुविधाजनक एवं किफायती समाधान मिल सकेंगे। सन मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनंत बड़जात्या ने एक बयान में कहा कि जोमेटो के साथ हुआ करार टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल परिवेश बनाने के कंपनी के लक्ष्य को पाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इससे कंपनी के कार्बन उत्सर्जन में बड़ी कमी आएगी।
अन्य न्यूज़