Stock Market Updates: सेंसेक्स में 137 अकों की बढ़त के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत दिख रहे हैं. सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार मेंशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 137.55 अंक चढ़कर 57,664.65 अंक पर आया; निफ्टी 46.05 अंक की बढ़त के साथ 16,991.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। HINDALCO, APOLLOHOSP, ONGC, RELIANCE, DRREDDY के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं EICHERMOT, M&M, ADANIENT, SBILIFE, AXISBANK निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं।
आज के कारोबार में आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में हैं। जबकि ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
RIL
शीतल पेय ब्रांड कैम्पा को दोबारा बाजार में पेश करने वाली रिलायंस ने अब व्यक्तिगत एवं घरेलू उपभोग सेग्मेंट में भी कदम रखकर और 30-35 फीसदी कम दाम में प्रोडक्ट्स को उतारकर प्हले से स्थापित एफएमसीजी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर दी है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने श्रीकांत वेंकटचारी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वेंकटचारी 1 जून से पदभार संभाल लेंगे. वह इस समय संयुक्त सीएफओ के पद पर कार्यरत हैं। वेंकटचारी आलोक अग्रवाल की जगह लेंगे जो वर्ष 2005 से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएफओ के रूप में कार्यरत हैं।
IndusInd Bank
निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी सहायक कंपनी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन के सीओओ और प्रमुख सदस्य सेवाओं के रूप में विकास मट्टू की नियुक्ति की घोषणा की ह.। विकास बैंकिंग और वित्तीय स्पेक्ट्रम में 27 साल के अनुभव के साथ एक अनुभवी बैंकर हैं और इससे पहले वह आरबीएल बैंक में माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय के एमडी और सीईओ थे।
Paytm
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन बिजनेस के साथ जारी रह सकती हैं, जबकि वह एफडीआई दिशानिर्देशों के अनुसार पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में One 97 Communications से पिछले निवेश के लिए भारत सरकार से अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रही है। आरबीआई ने सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए पेटीएम पेमेंट सर्विसेज को आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय प्रदान किया है।
Reliance Capital
कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं की नीलामी का दूसरा दौर आयोजित करने की योजना खटाई में पड़ गई है, क्योंकि बोलीदाता नई नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि उच्चतम न्यायालय ने गत 20 मार्च को पहले दौर की नीलामी में सर्वाधिक बोली लगाने वाली टॉरेंट इंवेस्टमेंट्स की वह अपील मंजूर कर ली थी, जिसमें नीलामी का एक और दौर आयोजित करने के कर्जदाताओं के फैसले को चुनौती दी गई थी। हालांकि न्यायालय ने नए सिरे से नीलामी करने पर रोक लगाने से मना कर दिया था। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए मामले को अगस्त में शिड्यूल किया है।
इसे भी पढ़ें: OneWeb की दरें भारत में मोबाइल शुल्क दरों की बराबरी नहीं कर सकतीं-Sunil Mittal
Lupin
दवा निर्माता ने बताया कि यूके मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने भारत में कंपनी की पीथमपुर सुविधाओं का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण 20 मार्च से 24 मार्च तक किया गया।।
अन्य न्यूज़