प्रभु ने कोंकण क्षेत्र में खराब कनेक्टिविटी को लेकर लिखा पत्र

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सिंधुदुर्ग जिले सहित कोंकण क्षेत्र में टेलीफोन की खराब कनेक्टिविटी की समस्या पर दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का ध्यान आकर्षित किया है। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला निवासी प्रभु इस समय आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं। सिन्हा को हाल में लिखे पत्र में रेल मंत्री ने क्षेत्र में ‘‘खराब बुनियादी सुविधाओं, कर्मचारियों की कमी तथा बारिश और आंधी के बाद सेवाओं में लगातार व्यावधान आने’’ का उल्लेख किया है।
प्रभु ने लिखा है, ‘‘मैं टेलीफोन कनेक्टिविटी के सिलसिले में सिंधुदुर्ग जिले सहित कोंकण क्षेत्र के निवासियों के समक्ष आ रही समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।’’ गौरतलब है कि सिन्हा रेल राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने ‘‘नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) और बेस ट्रान्सीवर स्टेशन (बीटीएस) सहित कर्मचारियों की कमी, बुनियादी सुविधाओं को उन्नत करने की जरूरत’’ संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कर्मचारियों की कमी के कारण सेवाओं को फिर से बहाल करना बड़ी चुनौती बन जाती है। सिंधुदुर्ग की भौगोलिक स्थिति को ‘अद्वितीय’ करार देते हुये प्रभु ने कहा, ‘‘वास्तव में सिंधुदुर्ग जिले के पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में मोबाइल की कनेक्टिविटी बहुत खराब है।’’ समस्या का एक स्थायी समाधान चाहते हुये उन्होंने क्षेत्र में अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं और वर्तमान सुविधाओं को उन्नत करने की मांग की है।
अन्य न्यूज़