SVB: बड़े बैंक के पतन के असर का आकलन करेंगे आईटी राज्यमंत्री चंद्रशेखर

 Silicon Valley Bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

चंद्रशेखर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘एसवीबी का बंद होना निश्चित ही दुनियाभर के स्टार्टअप के लिए परेशानी पैदा करने वाला होगा। स्टार्टअप न्यूइंडिया अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप परिवेश से करीब से जुड़े सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के असर का पता लगाने के लिए इस हफ्ते स्टार्टअप क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। चंद्रशेखर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘एसवीबी का बंद होना निश्चित ही दुनियाभर के स्टार्टअप के लिए परेशानी पैदा करने वाला होगा। स्टार्टअप न्यूइंडिया अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: Air India की लंदन-मुंबई उड़ान के शौचालय में यात्री ने किया धूम्रपान, पुलिस के हवाले किया गया

इसके असर का आकलन करने के लिए मैं इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप के लोगों से मुलाकात करूंगा और यह पता लगाने का प्रयास करूंगा कि नरेंद्र मोदी सरकार संकट के इस समय में उनकी किस तरह मदद कर सकती है।’’ सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने से अमेरिका में काम करने वाले सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता ज्यादातर भारतीय स्टार्टअप और इनक्यूबेटर वाई कॉम्बिनेटर से जुड़ी कंपनियां प्रभावित होंगी। हालांकि उद्योग जगत लोगों एवं विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि यह प्रभाव लंबा नहीं टिकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़