स्विगी ने जयपुर में शुरू की सेवाएं, 300 रेस्तरां को जोड़ा

swiggy added services in Jaipur, 300 restaurants added
[email protected] । Feb 5 2018 4:32PM

खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा कि उसने जयपुर में अपना परिचालन शुरू किया। इसके लिए उसने शहर के 300 रेस्तरां को जोड़ा है।

नयी दिल्ली। खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा कि उसने जयपुर में अपना परिचालन शुरू किया। इसके लिए उसने शहर के 300 रेस्तरां को जोड़ा है। कंपनी ने बयान में कहा कि स्विगी के साथ जयपुर के लोग शहर के व्यंजनों को आनंद अब घर बैठे ले सकते हैं।

वर्तमान में स्विगी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रही है। पिछले महीने चंडीगढ़ में सेवाएं शुरू करने के साथ कंपनी ने कहा कि जल्द ही वह अपना विस्तार पड़ोसी शहरों मोहाली, पंचकूला और जीकरपुर तक करेगी। कंपनी ने देश भर के शहरों में 20,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़