सिंडिकेट बैंक ने अपनी ईएसपीएस की समयसीमा 30 मार्च तक बढ़ाई

syndicate-bank-extended-its-eps-deadline-till-march-30
[email protected] । Mar 25 2019 4:08PM

इसके जरिये बैंक की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक ने ईएसपीएस के तहत 30 करोड़ नये शेयरों को बिक्री के लिये रखा है जिससे प्रीमियम सहित कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये तक जुटाये जा सकते हैं।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडीकेट बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिये जारी कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना (ईएसपीएस) के तहत बैंक के शेयर खरीदने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया।

इसे भी पढ़ें: इस सप्ताह भुगतान बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास

इसके जरिये बैंक की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक ने ईएसपीएस के तहत 30 करोड़ नये शेयरों को बिक्री के लिये रखा है जिससे प्रीमियम सहित कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये तक जुटाये जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: NCLT ने ज्योति स्ट्रक्चर के परिसमापन आदेश को रद्द किया

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है, ‘‘एतत् द्वारा सूचित किया जाता है कि यह इश्यू 30 मार्च 2019 तक खुला रहेगा।’’ इससे पहले सिंडीकेट बैंक की फरवरी में भेजी गई सूचना के मुताबिक इश्यू पांच मार्च को खुलकर 25 मार्च को बंद होना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़