अगस्त से मंहगी हो जाएंगी TATA की कारें, 2.2% होगी रेट में वृद्धि

Tata car high rate
[email protected] । Jul 18 2018 3:46PM

टाटा मोटर्स अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.2% बढ़ा सकती है। इसकी अहम वजह उसकी विनिर्माण लागत में वृद्धि होना है। कंपनी ने अप्रैल में ही अपने वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि की थी।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.2% बढ़ा सकती है। इसकी अहम वजह उसकी विनिर्माण लागत में वृद्धि होना है। कंपनी ने अप्रैल में ही अपने वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि की थी।

लेकिन उसे इस वृद्धि के बावजूद अपनी बिक्री में कमी नहीं आने की उम्मीद है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने पीटीआई - भाषा से कहा, ‘‘हम लागत कटौती पर काम कर रहे हैं , लेकिन समस्या यह है कि हम पर विनिर्माण लागत बढ़ने का दबाव है। इसलिए हम अगस्त से यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाएंगे। पारीक ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल में भी कीमत वृद्धि की थी , लेकिन हमारी उत्पादन लागत बढ़ना जारी है।

यह पूछे जाने पर कि कंपनी कितने प्रतिशत कीमत बढ़ाएगी , इस पर पारीक ने कहा कि ‘ हम 2% से 2.2% तक कीमत बढ़ाएंगे।’ यह अप्रैल में बढ़ाई गई 3% कीमत से अलग हो गी। उन्होंने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि सभी तरह के मॉडलों में होगी , जो हर मॉडल के हिसाब से अलग होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़