Punjab में कई स्थानों पर Armyऔर Air Force ने संयुक्त अभ्यास किया

Air Force
प्रतिरूप फोटो
creative common

इसका उद्देश्य आक्रमण के दौरान मशीनीकृत बल की जरूरत के अनुसार लड़ाकू सैनिकों की जमीनी कार्रवाई में सहायता के लिए हेलीकॉप्टर से गोलीबारी कर उनकी ताकत को कई गुना बढ़ाने का प्रशिक्षण देना था।

भारतीय थल सेना की पश्चिमी कमान के अंतर्गत कार्यरत खड़ग कोर ने वायुसेना के साथ पंजाब के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक तीन दिवसीय संयुक्त अभ्यास किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, यह अभ्यास प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने और शहरी इलाकों में मशीनीकृत संचालन में सहायता के लिए लड़ाकू हेलीकाप्टर को तैनात करने को लेकर था।

इसमें कहा गया कि गगन स्ट्राइक-दो अभ्यास में अपाचे और एएलएच-डब्ल्यूएसआई हेलीकॉप्टर, बिना हथियार के विमान और भारतीय सेना के विशेष बल शामिल थे। इसका उद्देश्य आक्रमण के दौरान मशीनीकृत बल की जरूरत के अनुसार लड़ाकू सैनिकों की जमीनी कार्रवाई में सहायता के लिए हेलीकॉप्टर से गोलीबारी कर उनकी ताकत को कई गुना बढ़ाने का प्रशिक्षण देना था। इसमें कहा गया है कि हालिया अभ्यास में दोनों सेनाओं के बीच उच्च स्तर के तालमेल और संयुक्त कौशल को प्रदर्शित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़