व्यापार गोपनीयता मामले में टाटा पर 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना

[email protected] । Apr 16 2016 3:50PM

व्यापार गोपनीयता से जुड़े एक मामले में टाटा समूह की दो कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प पर अमेरिका की एक अदालत ने 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।

वाशिंगटन। व्यापार गोपनीयता से जुड़े एक मामले में टाटा समूह की दो कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प पर अमेरिका की एक अदालत ने 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में एक अदालत (फेडरल ग्रांड ज्यूरी) ने व्यवस्था दी कि इन दोनों कंपनियों को एपिक सिस्टम्स का सॉफ्टवेयर चोरी करने के लिए कम से कम 24 करोड़ डॉलर देने चाहिए। इसके अलावा टाटा को 70 करोड़ डॉलर दंडात्मक हर्जाने के तौर पर देने होंगे।

एपिक सिस्टम्स ने टाटा की दोनों कंपनियों के खिलाफ अक्तूबर 2014 में अमेरिका के मेडिसन में एक जिला अदालत में मुकदमा दायर किया था। एपिक ने इन कंपनियों पर ‘गोपनीय सूचना, दस्तावेज और डाटा चुराने के लिए व्यापार गोपनीयता के उल्लंघन का मामला दायर किया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़