टाटा स्टील के CEO ने कहा, सरकार के कदमों से अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में दिख रहा सुधार

tata-steel-ceo-said-government-s-steps-show-improvement-in-some-sectors-of-economy
[email protected] । Nov 17 2019 12:35PM

इस साल 180 से ज़्यादा आदिवासी समुदायो के नुमाइंदों ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का ये मंच आदिवासी समुदाय को अपनी बात रखने का एक मंच देता है।

जमशेदपुर। टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का असर कुछ क्षेत्रों में दिखने लगा है। हालांकि, नरेन्द्रन ने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, पर अन्य क्षेत्र में सुधार दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें: सरकार का मंत्रालयों को आवंटित बजट का इस्तेमाल तेज करने पर जोर, समीक्षा कर रहा वित्त मंत्रालय

टाटा स्टील की ओर से यहां आयोजित जनजातीय संवाद कार्यक्रम के इतर  भाषा  की ओर से अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बाबत पूछे गए सवाल पर नरेन्द्रन ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक है। ये सुधर रही है। सरकार कदम उठा रही है। 

हालांकि उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में हम सुधार देख रहे हैं। इससे पहले मीडिया से मुखातिब नरेन्द्रन ने कहा कि हर साल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: टेलीकॉम संकट पर निर्मला सीतारमण ने कहा- दूरसंचार कंपनियों को डूबने नहीं दिया जाएगा

इस साल 180 से ज़्यादा आदिवासी समुदायो के नुमाइंदों ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लियाहै। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का ये मंच आदिवासी समुदाय को अपनी बात रखने का एक मंच देता है। नरेन्द्रन ने उम्मीद जताई कि ये सम्मेलन आदिवासियों की समस्याओ को हल करने के लिए काम करने में मदद करेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़