टाटा ट्रस्ट्स ने सोशलअल्फा के साथ मिलकर उद्यमियों के लिये शुरू किया फेलोशिप

tata-trusts-social-alpha-launch-fellowship-programme-for-entrepreneurs
[email protected] । Nov 14 2018 5:47PM

टाटा ट्रस्ट्स और सोशल अल्फा ने नवोन्मेषी विचारों से प्रभावी उपक्रम बनाने की सोच रहे उद्यमियों के लिए बुधवार को 12 महीने के एक फेलोशिप कार्यक्रम की शुरूआत की।

नयी दिल्ली। टाटा ट्रस्ट्स और सोशल अल्फा ने नवोन्मेषी विचारों से प्रभावी उपक्रम बनाने की सोच रहे उद्यमियों के लिए बुधवार को 12 महीने के एक फेलोशिप कार्यक्रम की शुरूआत की। टाटा ट्रस्ट्स ने एक बयान में कहा कि ‘सोशल अल्फा एंटरप्रेन्योर्स फॉर इम्पैक्ट (ई4आई)’ कार्यक्रम के तहत जल, सफाई, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में आठ उद्यमियों के पहले समूह को चुना जाएगा। बयान में बताया गया कि इस फेलोशिप के लिये छह जनवरी 2019 तक सोशलअल्फाचैलेंज डॉट ओआरजी पर आवेदन किया जा सकता है।

चयनिक उद्यमियों को 12 महीने तक प्रति माह 60 हजार रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा। सोसल अल्फा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आज किसानों को अपने खेत की मिट्टी की ऊर्वरा शक्ति की जांच कराने के लिए मीलों दूर जाना होता है। पर कल को यही उद्यमी जांच के उसी विचार को लेकर काम शुरू कर सकते हैं। वे खुद चल का किसान के दरवाजे पर यह सुविधा दे सकते हैं। सोसल अल्फा की स्थापना 2016 में की गयी थी। यह टाटा ट्रस्ट और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संयुक्त पहल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़