Tatva Chintan IPO: इस कंपनी के आईपीओ को कुछ ही घंटों में मिली डेढ गुना बोली!

Tattva Chintan Pharmas IPO

रासायनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी, तत्व चिंतन फार्मा केम की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को 4.51 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई।

नयी दिल्ली। विशेष रासायनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी, तत्व चिंतन फार्मा केम की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को शुक्रवार को पहले दिन कुछ घंटों के भीतर जरूरत से ज्यादा खरीदार मिल गए। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 52,48,425 शेयरों के लिए बोलियां मिली चुकी थीं, जबकि पेशकश पर 32,61,882 शेयर ही रखे ग हैं। इस प्रकार बिक्री के लिए रखे गये शेयरों की तुलना में 1.61 गुना अधिक अभिदान मिल चुका है। एनएसई पर सुबह 12.05 घंटे तक की अद्यतन सूचना के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों के रखे गये शेयरों के हिस्से के लिए 13 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 3.16 गुना अधिक अभिदान मिला।

इसे भी पढ़ें: व्यापक स्तर पर सुधारों से भारत निवेश के लिये आकर्षक गंतव्य: सीतारमण

इस 500 करोड़ रुपये तक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में 225 करोड़ रुपये के नए शेयर और275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के शेयर बेचे जा रहे हैं। आईपीओ 20 जुलाई को बंद होगा। आवेदन मूल्य 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया है। तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए। वडोदरा स्थित यह कंपनी, एक विशेष रासायन निर्माण कंपनी है। कंपनी अपने अधिकांश उत्पादों का निर्यात करती है। अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन सहित 25 से अधिक देशों में उसका माल जाता है।

तत्व चिंतन फार्मा को आईपीओ में 4.51 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए

रासायनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी, तत्व चिंतन फार्मा केम की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को 4.51 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,47,08,655 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई। जबकि पेशकश पर 32,61,882 शेयर ही रखे गए हैं। इस प्रकार बिक्री के लिए रखे गये शेयरों की तुलना में 4.51 गुना अधिक अभिदान मिला है। एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) को 50 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों में 1.14 गुना अधिकऔर खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के आरक्षित शेयरों के लिये 8.24 गुना अधिक आवेदन मिले।

इसे भी पढ़ें: इमारतें 2030 तक ऊर्जा की सबसे बड़ी ग्राहक होंगी: बिजली मंत्री आर के सिंह

इस 500 करोड़ रुपये तक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में 225 करोड़ रुपये के नए शेयर और275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के शेयर बेचे जा रहे हैं। आईपीओ 20 जुलाई को बंद होगा। आवेदन मूल्य 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया है। तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए। वडोदरा स्थित यह कंपनी, एक विशेष रासायन निर्माण कंपनी है। कंपनी अपने अधिकांश उत्पादों का निर्यात करती है। अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन सहित 25 से अधिक देशों में उसका माल जाता है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़