चालू वित्त वर्ष में अब तक 92,961 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी : आयकर विभाग

Income Tax Department

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसने करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से अधिक के कर रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

नयी दिल्ली।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसने करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से अधिक के कर रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। विभाग ने ट्वीट कर कहा कि 61,53,231 मामलों में 23,026 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं, जबकि 1,69,355 मामलों में 69,934 करोड़ रुपये के कंपनी कर रिफंड जारी किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रही कांटे की टक्कर, कभी भी पलट जाती है बाजी

सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 18 अक्टूबर 2021 की अवधि में 63.23 लाख से अधिक करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये हैं। इसमें निर्धारण वर्ष 2021-22 के 32.49 लाख रिफंड शामिल हैं, जो 2498.18 करोड़ रुपये के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़