साइबर सुरक्षा चुनौतियों को दूर करने के लिए टेक महिंद्रा, IIT कानपुर ने मिलाया हाथ

tech-mahindra-iit-kanpur-mixed-hands-to-overcome-cyber-security-challenges

इस साझेदारी के माध्यम से टेक महिंद्रा आईआईटी कानपुर के छात्रों को वास्तविक उद्योग से रूबरू कराएगा और साइबर क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं पर मिलकर साथ काम करेंगे।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ करार किया। 

टेक महिंद्रा के साइबर सुरक्षा विभाग के वैश्विक प्रमुख राजीव सिंह ने बयान में कहा कि आईआईटी कानुपर के साथ इस भागीदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य साइबर सुरक्षा क्षेत्र में बेहतर अनुसंधान आधारित समाधान स्थापित करना और सहयोग करना है। 

इस साझेदारी के माध्यम से टेक महिंद्रा आईआईटी कानपुर के छात्रों को वास्तविक उद्योग से रूबरू कराएगा और साइबर क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं पर मिलकर साथ काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा सस्टेन और मित्सुई देश में संयुक्त तौर पर विकसित करेंगी सौर ऊर्जा परियोजनाएं

आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने कहा कि अनुसंधान क्षमताओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में आईआईटी कानपुर की स्थिति मजबूत है। मुझे भरोसा है कि टेक महिंद्रा के साथ हमारा सहयोग साइबर सुरक्षा क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देगा।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़