दुनिया का पहला पूरी तरह से बिजली से चलने वाले विमान ने कनाडा में भरी उड़ान

the-first-fully-electric-powered-aircraft-flew-into-canada
[email protected] । Dec 11 2019 4:18PM

पूरी तरह से बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले वाणिज्यिक विमान ने मंगलवार को परीक्षण के तौर पर वैंकुवर से उड़ान भरी। इस कंपनी ने विमान की मोटर का डिजाइन तैयार किया है और हार्बर एयर के साथ साझेदारी में काम किया है।

वैंकुवर। पूरी तरह से बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले वाणिज्यिक विमान ने मंगलवार को परीक्षण के तौर पर वैंकुवर से उड़ान भरी। इस क्षेत्र में प्रशांत महासागर के किनारे ऊंची-ऊंची पर्वत चोटियां हैं। सियेटल की इंजीनियरिंग कंपनी मैग्निक्स के मुख्य कार्यकारी रोई गनजार्स्की ने बताया, ‘‘इससे यह साबित होता है कि पूरी तरह से बिजली से चलने वाला वाणिज्यिक विमान काम कर सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस खरीदेगी एयरबस के 50 विमान

इस कंपनी ने विमान की मोटर का डिजाइन तैयार किया है और हार्बर एयर के साथ साझेदारी में काम किया है। हार्बर एयर वैंकुवर, विस्लर स्की रिजॉर्ट और निकटतम द्वीपों और तटीय समुदायों के करीब पांच लाख लोगों को एक साल में यात्रा सुविधा मुहैया कराता है। गनजार्स्की ने बताया कि इस तकनीक से एयरलाइनों का काफी खर्चा बचेगा और कार्बन उत्सर्जन भी शून्य होगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इससे बिजली उड्डयन युग की शुरुआत होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़