अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस खरीदेगी एयरबस के 50 विमान

united-airlines-of-the-united-states-will-buy-50-airbus-aircraft
[email protected] । Dec 4 2019 5:35PM

अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने 50 विमान की खरीद के लिए एयरबस को 6.5 अरब डॉलर का ठेका दिया। उल्लेखनीय है कि बोइंग और एयरबस विमान बनाने वाली मुख्य कंपनियां हैं। बोइंग के 737 मैक्स विमानों को लेकर विवाद शुरू होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसका सीधा फायदा एयरबस को मिला है।

न्यूयॉर्क। अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने एयरबस के 50 ए321एक्सएलआर विमान खरीदने के लिये करीब 6.5 अरब डॉलर का ठेका दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने बोइंग के मौजूदा बेड़े को बदलने के लिये एयरबस को ठेका दिया है। उसने कहा कि एयरबस के ये विमान उसे 2024 में मिलेंगे और इससे उसे बोइंग के पुराने पड़ते विमानों को हटाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: नए साल से ट्रैवल करना होगा भारी, महंगे होंगे टाटा के सभी यात्री वाहन

उल्लेखनीय है कि बोइंग और एयरबस विमान बनाने वाली मुख्य कंपनियां हैं। बोइंग के 737 मैक्स विमानों को लेकर विवाद शुरू होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसका सीधा फायदा एयरबस को मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़