बजट पहले पारित होने से काम आसान होगा: निर्मला

[email protected] । Nov 28 2016 5:23PM

वाणिज्य व उद्योग मंत्री सीतारमन का कहना है कि आम बजट पहले पेश किए जाने से विभिन्न विभागों को अपनी विभागीय परियोजनाओं का कार्यान्वयन एक अप्रैल से ही करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि आम बजट पहले पेश किए जाने से विभिन्न विभागों को अपनी विभागीय परियोजनाओं का कार्यान्वयन एक अप्रैल से ही करने में मदद मिलेगी। सरकार की योजना 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश करने की योजना है। आमतौर पर बजट फरवरी महीने के आखिरी कार्यदिवस को पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि बजट को पहले पेश करने के पीछे बड़ा विचार यही है कि ‘एक अप्रैल से इसके कार्यान्वयन से पहले आपको पूरे एक महीने का लाभ होगा।’

उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट फरवरी के आखिरी कार्यदिवस को पेश किया जाता है लेकिन ऐसे में बजट वास्तव में नये वित्त वर्ष की शुरुआत के बहुत बाद में पारित होता है सारी प्रक्रिया में ही देर हो जाती है। निर्मला ने कहा, 'जिन विभागों को धन खर्च करना होता है उनके पास समय पर धन नहीं होता जिससे सारा काम ही 2-3 महीने तक टल जाता है.. इस तरह से वित्त वर्ष में 2-3 महत्वपूर्ण महीने तो ऐसे ही जाया हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि बजट को पहले पेश करने से अब हर विभाग के पास पहली अप्रैल से ही धन होगा और वे काम शुरू कर सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़