Gold Price में देखने को मिली हल्की तेजी, चांदी में भी आया उछाल

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 12 2023 4:52PM

आपके घर में भी शादी है और शादी में देने के लिए जेवर आपको भी खरीदने हैं तो 24 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं अगर 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 10 ग्राम सोने की कीमत 61354 रुपए हो गई है।

मल महीने की शुरुआत से पहले मंगलवार 12 दिसंबर को सोने के दाम में हल्की सी बढ़ोतरी हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी 2024 फ्यूचर में डिलीवरी वाले सोने पर 175 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने में इस दिन 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोने में थोड़े से इजाफे के साथ इसकी कीमत 61,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 

अगर आपके घर में भी शादी है और शादी में देने के लिए जेवर आपको भी खरीदने हैं तो 24 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं अगर 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 10 ग्राम सोने की कीमत 61354 रुपए हो गई है। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71642 रुपये प्रति किलो है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार की शाम 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61452 रुपये पर पहुंच गई थी। आंकड़ों के मुताबिक सोने और चांदी में हल्की तेजी दिखी है।

ऐसा है सोने का दाम

जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत अलग अलग कैरेट के अनुसार अलग है। 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के लिए 61108 रुपये है। वहीं 916 यानी 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 56200 रुपये है। वहीं 750 यानी 18 कैरेट सोने की कीमत 46016 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इसके अलावा 585 (14 कैरेट) सोना खरीदने के लिए 35892 रुपये का भुगतान करना होगा।

जानें सभी राज्यों के दाम

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 62,060 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 56,750 रुपये में बिक रहा है वहीं 24 कैरेट सोना 61,910 रुपये में बिक रहा है।

इन कारणों पर आधारित होती है सोने की कीमत

सोने की कीमत में आने वाले बदलाव आमतौर पर डिमांड और सप्लाई पर तय होते है। सोने की मांग बढ़ने पर ही इसके रेट में इजाफा होता है। वहीं सोने की सप्लाई में अगर बढ़ोतरी होती है तो इसकी कीमत में कमी आती है। बता दें कि सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक परिस्थिति पर भी आधारित होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़