अमेजन और फ्लिपकार्ट ने बंद की सेवाएं, जानिए किन चीजों की होगी डिलिवरी

amazon
निधि अविनाश । Mar 25 2020 6:02PM

जब आप अमेजन या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको एक संदेश दिखेगा जिसमें लिखा है कि आपकी जरूरतें हमारे लिए सबसे अहम है और हम वादा करते है कि हम जल्द आपकी सेवा में हाजिर होंगे। आपको बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट इन 21 दिनों तक सिर्फ जरूरत की चीजों की ही डिलिवरी करेगा।

नई दिल्ली। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अस्थायी रूप से अपने परिचालन को बंद कर रहा है। कंपनी ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए की गई 21 दिन की देशव्यापी बंदी के मद्देनजर यह फैसला किया है। 

फ्लिपकार्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 24 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई है, इसलिए हम अस्थायी रूप से अपनी सेवाओं को निलंबित कर रहे हैं। ब्लॉग में आगे कहा गया हम जितनी जल्दी हो सकेगा, आपकी सेवा करने के लिए वापस आएंगे।

इसे भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट 'कोरोना वायरस' संकट से और मजबूत होकर निकलेगा: नडेला

इससे पहले अमेजन इंडिया ने मंगलवार को कहा था कि उसने अस्थायी रूप से कम प्राथमिकता वाले उत्पादों के ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं और वह स्वच्छता तथा अन्य उच्च प्राथमिकता वाले उत्पादों की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जब आप अमेजन या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको एक संदेश दिखेगा जिसमें लिखा है कि "आपकी जरूरतें हमारे लिए सबसे अहम है और हम वादा करते है कि हम जल्द आपकी सेवा में हाजिर होंगे। आपको बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट इन 21 दिनों तक सिर्फ जरूरत की चीजों की ही डिलिवरी करेगा। यह जरूरी चीजें है- घरेलू सामान, हाइजीन और अन्य प्रोडक्टस। 

इसे भी पढ़ें: समीर अग्रवाल होंगे बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया के सीईओ

गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना वायरस के बीच अमेजन और  फ्लिपकार्ट को सामानों की डिलिवरी करने में काफी समस्या आ रही थी। कंपनियों के अनुसार जरूरत के सामानों की डिलिवरी करने के बावजूद डिलिवरी पर्सन्स को पुलिस रोक रही है और गिरफ्तार कर रही है। इस वजह से ऑनलाइन कपंनियों को काफी नुकसान हो रहा है और कोराबार ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़