सिर्फ चंद घंटों के लिए बाकी है SBI की ये स्कीम, FD में मिल रहा है शानदार इंटरेस्ट

sbi
Creative commons
रितिका कमठान । Aug 14 2023 6:05PM

इसी बीच देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की अमृत कलश स्कीम भी जारी है, जिसमें निवेशकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस स्कीम में पैसे जमा करने का अब सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है। ये योजना स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त तक ही ये योजना मान्य है।

आम जनता के बीच आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD निवेश का एक महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साधन है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग अलग बैंकों में विभिन्न रेट मिलते है। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा कर लोग निश्चित हो जाते है साथ ही इसमें पैसे डूबने का खतरा भी नहीं होता है। हाल ही में एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर कई बैंकों में इजाफा हुआ है।

इसी बीच देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की अमृत कलश स्कीम भी जारी है, जिसमें निवेशकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस स्कीम में पैसे जमा करने का अब सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है। ये योजना स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त तक ही ये योजना मान्य है।

अप्रैल में लॉन्च हुई थी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश एफडी स्कीम इस वर्ष अप्रैल के महीने में लॉन्च हुई थी। अब ये स्कीम सिर्फ 15 अगस्त 2023 तक ही मान्य है। इस स्किम में 400 दिनों तक के लिए निवेश किया जाता है, जिसमें एफडी पर मासिक, तिमाही, छहमाही और वार्षीक आधार पर ब्याज दिया जाता है। ये पैसा टीडीएस काटकर अकाउंट में जमा हो जाता है।

मिल रहा 7.6 प्रतिशत का ब्याज

एसबीआई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस योजना में 400 दिन के लिए निवेशकों को निवेश करना होता है। ये स्पेशल एफडी है जिसमें सामान्य निवेशकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम के तहत 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यानी 400 दिनों के बाद अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये की एफडी की है तो उसे इस राशि पर 8017 रुपये का ब्याज मिलेगा जबकि ये  ब्याज सीनियर सिटीजंस को 8600 रुपये मिलेगा। 

लोन की भी सुविधा

इस स्कीम के जरिए एफडी कराने वालों को मैच्योरिटी पर ब्याज मिलता है। ये ब्याज टीडीएस काटकर खाते में जमा होगा। इस योजना के तहत निवेशकों को लोन की सुविधा भी दी जाती है। इस स्कीम में पैसा डालने के बाद स्कीम से पहले भी पैसे निकाले जा सकते है। इस स्कीम में पैसा डालने के लिए योनो बैंकिंग ऐप का उपयोग भी किया जा सकता है। वहीं बैंक में जाकर भी एफडी कराई जा सकती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़