Share Market में आज है छुट्टी, BSE-NSE हैं बंद, बालीप्रतिपदा के बारे में जानें

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 14 2023 11:59AM

दिवाली के दिन की बढ़त को गंवाते हुए 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 325.58 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 406.09 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,443.55 अंक पर बंद हुआ।

दिवाली बालीप्रतिपदा  के मौके पर शेयर बाजार मंगलवार यानी 14 नवंबर को बंद है। बीएसई एनएसई इस दिन बंद रहेंगे और कारोबार नहीं होगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कई ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। मुद्रा डेरिवेटिव बाजार में भी इस दिन कारोबार नहीं होगा।

गौरतलब है कि नवंबर में शेयर बाजार की 14 नवंबर को पहली छुट्टी है। इस महीने अब 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद अगले महीने 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहने वाला है। हालांकि दिवाली के बाद शेयर बाजार सोमवार को खुला था। जानकारी के मुताबिक दिवाली के चौथे दिन बालीप्रतिपदा या बाली पद्यमी मनाई जाती है। इस दिन राक्षस राजा बाली पर भगवान विष्णु ने जीत दर्ज की थी, जिसका जश्न मनाया जाता है।

एमसीएक्स पहले हॉफ में रहेगा बंद

कमोडिटी सेगमेंट में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कारोबार फर्स्ट हाफ में बंद रहने वाला है। दूसरे हाफ में शाम लगभग पांच बजे दोबारा शुरू हो जाएगा। मुद्रा डेरिवेटिव खंड और ब्याज दर डेरिवेटिव खंड में कारोबार दिन के समय निलंबित होगा। 

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार 13 नवंबर को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 325 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव रहा। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 

दिवाली के दिन की बढ़त को गंवाते हुए 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 325.58 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 406.09 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,443.55 अंक पर बंद हुआ। औद्योगिक उत्पादन में सितंबर में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अगस्त में यह 10.3 प्रतिशत थी। हालांकि, सालाना आधार पर विनिर्माण, खनन क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़