टि्वटर ने धार्मिक समूहों के प्रति ‘अमानवीय’ रूख वाली पोस्ट पर लगाई रोक

twitter-will-now-remove-tweets-that-dehumanize-religious-groups

टि्वटर ने ऐसी घृणा भरी बात कहने पर रोक लगा दी है जो अमानवीय भाषा के प्रयोग से धार्मिक समूहों को लक्षित करती है। यह साइट पहले ही ऐसी घृणा वाली भाषा पर रोक लगा चुकी है जो व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाती हो। मंगलवार को हुये बदलाव ने इसका विस्तार कर दिया है।

सैन फ्रांसिस्को। टि्वटर ने ऐसी घृणा भरी बात कहने पर रोक लगा दी है जो अमानवीय भाषा के प्रयोग से धार्मिक समूहों को लक्षित करती है। यह साइट पहले ही ऐसी घृणा वाली भाषा पर रोक लगा चुकी है जो व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाती हो। मंगलवार को हुये बदलाव ने इसका विस्तार कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ‘टि्वटर’ पर उपयोगकर्ताओं को कानूनी रूप से ब्लॉक नहीं कर सकते: US कोर्ट

ट्विटर के साथ दूसरी सोशल साइटों जैसे फेसबुक और यूटयूब को अपनी सेवाओं में हमलावर और उत्पीड़न करने वाली भाषा को अनुमति देने के लिए प्राय: आलोचना की जाती है। टि्वटर ने यह कदम हजारों प्रयोगकर्तांओं के इस संबंध में कार्रवाई करने के आग्रह के बाद उठाया है। ट्विटर ने यह भी कहा है कि वह लिंग, प्रजाति और यौन अभिमुखन समूहों के प्रति इस प्रकार की भाषा के प्रयोग पर रोक लगाने का विचार कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़