ऐपल की साझेदार यूनिकॉर्न उत्तर, पश्चिम भारत में 75 स्टोर खोलेगी

Apple

यूनिकॉर्न इंफोसॉल्यूशंस के निदेशक बलजिंदर पॉल सिंह ने कहा कि कंपनी उत्तर और पश्चिम भारत में स्टोर खोलने की योजना बना रही है, और अगर आईफोन विनिर्माता ऐपल की हरी झंडी मिलती है तो देश के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र में भी स्टोर खोले जाएंगे।

नयी दिल्ली| ऐपल के प्रीमियम रिसेलर यूनिकॉर्न इंफोसॉल्यूशंस अगले तीन वर्षों में 75 स्टोर स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यूनिकॉर्न इंफोसॉल्यूशंस के निदेशक बलजिंदर पॉल सिंह ने कहा कि कंपनी उत्तर और पश्चिम भारत में स्टोर खोलने की योजना बना रही है, और अगर आईफोन विनिर्माता ऐपल की हरी झंडी मिलती है तो देश के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र में भी स्टोर खोले जाएंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘ऐपल बढ़ रहा है। देश में लोग ऐपल उत्पादों को खरीदना चाहते हैं। आज हमारे 33 स्टोर हैं, और अगले तीन वर्षों में 75 स्टोर खोलने की योजना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़