यूनियन केबीसी एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी चाहती है डायची

मुंबई। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी डायची लाइफ इंश्योरेंस ने यूनियन केबीसी एसेट मैनेजमेंट में कुछ हिस्सेदारी खरीदने को लेकर रुचि दिखायी है और फिलहाल वह फंड हाउस की बहुलांश हिस्सेदार यूनियन बैंक आफ इंडिया के साथ शुरूआती बातचीत कर रही है। पिछले महीने यूनियन बैंक ने यूनियन केबीसी एएमसी तथा यूनियन केबीसी ट्रस्टी कंपनी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेल्जियम की केबीसी पार्टिसिपेन्ट्स रेन्टा एसए और उसकी सहयोगी इकाइयों से अधिग्रहण को पूरा किया था।
अधिग्रहण के बाद यूनियन केबीसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी तथा यूनियन केबीसी ट्रस्टी कंपनी बैंक की पूर्ण अनुषंगी इकाई बन गयी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘संभावित सौदे के लिये बातचीत फिलहाल जारी है।’’ इस बारे में डायची लाइफ इंश्योरेंस ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया, बार-बार प्रयास के बावजूद यूनियन बैंक ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
अन्य न्यूज़