उत्तराखंड विधान सभा ने मंजूर किया 4063 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

supplementary budget

उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2020—21 के लिए 4063.79 करोड रू का अनुपूरक बजट पारित किया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इसे पेश किया था।

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2020—21 के लिए 4063.79 करोड रू का अनुपूरक बजट पारित किया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इसे पेश किया था। अनुपूरक बजट में 2071.42 करोड रू राजस्व तथा 1992.37 करोड रू पूंजीगत लेखा के लिए रखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया कि इसमें वेतन मद में 133.26 करोड रू,केंद्र सहायतित परियोजनाओं के लिए 2293.38 करोड रू, आपदा राहत के लिए 641 करोड रू, शिक्षा के लिए 134 करोड रू, शिक्षा का अधिकार के लिए 122 करोड रू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के लिए 500 करोड रू, हरिद्वार कुंभ के लिए 200 करोड तथा निर्भया कोष के लिए 1.98 करोड रू का प्रावधान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़