संवाद करने वाले एआई टूल पर कुछ सप्ताह में बड़ी घोषणाः Vaishnav

Ashwini Vaishnaw
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अत्याधुनिक एआई टूल ‘चैटजीपीटी’ की तरह का टूल भारत में भी विकसित किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा, ‘कुछ हफ्तों तक इंतजार करें, इस बारे में एक बड़ी घोषणा होगी।’’

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाद कर पाने में सक्षम एआई टूल के संदर्भ में अगले कुछ हफ्तों में एक बड़ी घोषणा के सोमवार को संकेत दिए। अत्याधुनिक एआई टूल ‘चैटजीपीटी’ की तरह का टूल भारत में भी विकसित किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा, ‘कुछ हफ्तों तक इंतजार करें, इस बारे में एक बड़ी घोषणा होगी।’’ वैष्णव से जब यह पूछा गया कि यह बड़ी घोषणा किस तरह की होगी, तो उन्होंने कहा, ‘इस समय संसद का सत्र चल रहा है लिहाजा मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं।’’

उन्होंने इस बारे में आगे कोई भी ब्योरा देने से मना कर दिया। वह ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित टूल ‘चैटजीपीटी’ इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह एआई टूल पूछे गए सवालों के विस्तृत एवं काफी हद तक सटीक जवाब देने में सक्षम होने की वजह से तमाम प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए एक अहम पहलू बनकर उभरा है। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई कंपनी ओपनएआई ने चैटजीपीटी को विकसित किया है। उपयोग के लिए जारी होने के कुछ सप्ताह में ही इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़