Merger से पहले भरना चाहते हैं Vistara Airlines से उड़ान, इस दिन तक करें टिकट बुक

vistara airlines
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 30 2024 3:27PM

यह तब हुआ है जब भारत ने एयर इंडिया के विस्तारा के साथ विलय की अंतिम बाधा को दूर कर दिया है, तथा नई संयुक्त एयरलाइन में सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड द्वारा 360 मिलियन सिंगापुर डॉलर (276 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश को मंजूरी दे दी है।

विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय जल्द ही पूरा होने वाला है। इस मर्जर को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है। अब यात्री विस्तारा एयरलाइन्स के जरिए उड़ानों को सिर्फ तीन सितंबर तक ही बुक कर सकेंगे। ये उड़ानें 11 नवंबर तक संचालित होंगी। 

इस संबंध में विस्तारा ने एक बयान जारी किया है। विस्तारा ने बयान में कहा, "हमें आपके साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि विस्तारा और एयर इंडिया अपने एकीकरण की यात्रा में अगला महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 03 सितंबर 2024 से ग्राहक 12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा के लिए विस्तारा के साथ बुकिंग नहीं कर पाएंगे। विस्तारा 11 नवंबर 2024 तक हमेशा की तरह बुकिंग लेना और उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी।"

यह तब हुआ है जब भारत ने एयर इंडिया के विस्तारा के साथ विलय की अंतिम बाधा को दूर कर दिया है, तथा नई संयुक्त एयरलाइन में सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड द्वारा 360 मिलियन सिंगापुर डॉलर (276 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश को मंजूरी दे दी है।

विस्तारा ने कहा कि वह 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान संचालित करेगी। इसके बाद विस्तारा के सभी विमान एयर इंडिया द्वारा संचालित किए जाएंगे और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर पुनः निर्देशित की जाएगी।

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, "हम पिछले 10 वर्षों में अपने सभी ग्राहकों के समर्थन और संरक्षण के लिए उनके बेहद आभारी हैं। जैसे-जैसे हम अपनी विकास यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं, हम इस बात पर ज़ोर देना चाहते हैं कि यह विलय उन्हें एक बड़े बेड़े और व्यापक नेटवर्क के साथ अधिक विकल्प प्रदान करने के बारे में है, जबकि समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाता है। विस्तारा और एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि यह परिवर्तन सहज और परेशानी मुक्त हो। हम अपनी यात्रा के इस नए चरण को लेकर उत्साहित हैं और जल्द ही अपने ग्राहकों का फिर से एयर इंडिया के रूप में स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़