WhatsApp ने भारत में अप्रैल में मिली शिकायतों में से 5.34 का निपटान किया

WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अप्रैल में 74,52,500 भारतीय खातों को ब्लॉक (अवरुद्ध) किया, जिनमें से 24,69,700 खातों को उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया।

नयी दिल्ली। मोबाइल के जरिये संदेश भेजने की सुविधा देने वाला मंच व्हाट्सऐप ने अप्रैल में मिली शिकायतों में से लगभग पांच प्रतिशत का निस्तारण किया है। कंपनी की भारत में मासिक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अप्रैल में 74,52,500 भारतीय खातों को ब्लॉक (अवरुद्ध) किया, जिनमें से 24,69,700 खातों को उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Indigo अफ्रीका, मध्य एशिया के छह गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करेगी

कंपनी को अप्रैल में उपयोगकर्ताओं की तरफ से 4,377 शिकायतें मिली थीं। हालांकि उसने सिर्फ 234 शिकायतों यानी लगभग पांच प्रतिशत पर कार्रवाई की। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के पास 4,100 अपीलें खातों को प्रतिबंधित करने की मिलीं, जिनमें से उसने 223 खातों पर कार्रवाई की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़