प्रणालीगत सुधारों से कारोबार की स्थिति और सुधरेगी: निर्मला
[email protected] । Jan 27 2017 4:56PM
सीतारमण ने निजी निवेश आकर्षित करने का प्रयास करते हुए कहा कि आगे बढ़ाए जा रहे सुधारों से लघु अवधि में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन इससे कारोबार की स्थिति सुगम हो सकेगी।
विशाखापट्टनम। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी निवेश आकर्षित करने का प्रयास करते हुए आज कहा कि सरकार द्वारा आगे बढ़ाए जा रहे प्रणालीगत सुधारों से लघु अवधि में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन इससे देश में कारोबार करने की स्थिति सुगम हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रणालीगत सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे लघु अवधि में इससे परेशानी ही क्यों न हो। उनका इशारा सरकार के नोटबंदी के फैसले की ओर था।
सरकार ने समानान्तर अर्थव्यवस्था को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है। सीतारमण ने जोर देकर कहा कि तेजी से वृद्धि हासिल करने को प्रणालीगत सुधार लाना जरूरी है। उन्होंने कुछ प्रणालीगत सुधारों का उदाहरण देते हुए बैंकिंग क्षेत्र सुधारों, कराधान ढांचे के सरलीकरण तथा प्रस्ताविक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का उल्लेख किया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़