इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें सारी डिटेल्स

 indian navy

भारतीय नौसेना ने अधिसूचना जारी कर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत 1531 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन नेवी में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने अधिसूचना जारी कर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत 1531 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट में यात्रियों की मेहमान नवाज़ी करके कमाएं हजारों, जानें केबिन क्रू बनने से जुड़ी सभी जरुरी बातें

रिक्ति विवरण 

अनारक्षित श्रेणी - 697 पद

ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 141 पद

ओबीसी श्रेणी - 385 पद

एससी श्रेणी - 215 पद

एसटी वर्ग - 93 पद

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी भी  मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। इसके साथ ही, उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स में अपना कॅरियर कैसे बनाएं?

आयु सीमा  

इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

वेतन

अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के पदों पर उम्मीदवारों पर मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 से 63,299 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़