Haryana Police Recruitment: 5500 पदों के लिए आवेदन की Last Date बढ़ी, अब इस तारीख तक मौका

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दी गई है। 12वीं पास उम्मीदवार hssc.gov.in पर वेतन, चयन प्रक्रिया और शारीरिक योग्यता की जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती निकाली है और अब आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 31 जनवरी, 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2026 तय की गई थी।
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम पदों की संख्या
- पुरुष कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) 4,500
- महिला कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) 600
- पुरुष कॉन्स्टेबल (सरकारी रेलवे पुलिस) 400
- कुल पदों की संख्या 5,500
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडीडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट लागू होगी।
शारीरिक योग्यता
पुरुषों की हाइट
- 170 सेंटीमीटर
- रिजर्व कैटेगरी के लिए हाइट में 2 सेंटीमीटर की छूट दी गई है।
चेस्ट- पुरुष
- 83 सेंटीमीटर
हाइट - महिला
- मिनिमम 158 सेमी
- रिजर्व कैटेगरी : 2 सेंटीमीटर की छूट
दौड़
- पुरुष : 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
- महिला : 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़
- एक्स सर्विसमैन : 5 मिनट में एक किमी की दौड़
रिजर्व कैटेगरी के लिए लागू होंगे ये नियम
- BCA/BCB/EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका संबंधित प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद जारी किया गया हो तथा आवेदन की अंतिम तिथि तक वैध होना चाहिए।
- DSC/OSC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य है कि उनका संबंधित प्रमाण पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद जारी किया गया हो।
- पूर्व सैनिक (ESM) के आश्रितों के लिए आवश्यक है कि संबंधित प्रमाण पत्र 12 जनवरी 2025 या उसके बाद जारी किया गया हो अथवा उसमें संशोधन किया गया हो।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि, इसके लिए आपकी सैलरी 21,700- 69,100 रुपए प्रतिमाह होगी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा, इसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो हरियाणा जनरल नॉलेज का 20 प्रश्न और कंप्यूटर नॉलेज के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सब्जेक्ट
- जनरल नालेज
- जनरल स्टडीज
- जनरल साइंस
- करेंट अफेयर्स
- एग्रीकल्चर
- जनरल एप्टीट्यूड
- न्यूमेरिकल एबिलिटी
- पशुपालन से संबंधित भी सवाल पूछे जाएंगे
- कुल प्रश्नों की संख्या : 100
- टोटल मार्क्स : 94.5
- लैंग्वेज : हिंदी, इंग्लिश
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Live Advertisement Segment में भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
- अब आप रजिस्ट्रेशन करें और इसको लॉग इन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स को भर दें।
- इसके बाद इसमें अपना नाम, पता, फोटो, सिग्नेचर दर्ज करें।
- फिर फॉर्म को सब्मिट कर दें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख दें।
अन्य न्यूज़











